Dream11 क्या है और Dream 11 से पैसे कैसे कमाए

अगर आप IPL cricket match देखना पसंद करते हैं तो आपने बीच-बीच में महेंद्र सिंह धोनी का Ads(विज्ञापन) जरूर देखा होगा। अगर आप भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही बनना चाहते हैं तो आपको भी अपनी एक dream11 टीम बनानी चाहिए। अब आप मे से बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता कि Dream11 क्या है और इसे कैसे खेले और जीते  तो दोस्तों आज के article में हम आपको विस्तार पूर्वक “Dream11 fantasy cricket” के बारे में बताने वाले हैं। आज के आर्टिकल को अगर आप पूरा पढ़ते हैं तो आपको इस विषय में ऐसा कुछ नहीं रह जाएगा जो आपको ना पता रहे।

जैसा कि आपको IPL cricket match  के बारे में अच्छी तरह से पता होगा कि इसमें कितना क्रेज होती है, क्योंकि इसमें लगभग world इस सारी क्रिकेट टीम होती है और उन सभी टीम को अलग-अलग team बनाई जाती है जिससे रोमांच और भी ज्यादा हो जाता है।

अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते हैं या फिर आप क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं। अगर आप क्रिकेट की दुनिया में हमेशा updated रहते हैं तो आपको अपनी एक dream11 टीम बनाकर जरूर खेलना चाहिए। आप इस तरह से लाखों रुपए कमा सकते हैं और यह सचमुच सही है आप इस तरह से online earning कर सकते हैं।

Dream11 की शरुवात 2016 से की गई थी। वैसे तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स मौजूद है जिस पर आप अपनी क्रिकेट टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं परंतु आज के समय में क्रिकेट Dream11 एक सबसे पॉपुलर और विश्वसनीय( मतलब कि विश्वास करने योग्य) वेबसाइट है। क्योकि Dream11 को Government द्वारा Approved किया है। Dream11 से जीते गए अपने पैसे को आप बड़ी आसानी से सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

    Dream11 Fantasy Cricket क्या है

    Dream11 एक online cricket playing और winning वेबसाइट है। अगर आपको cricket में अच्छी knowledge है तो आप उसका इस्तेमाल कर कर अपना एक टीम बना सकते हैं। उसके बाद आपको उन दोनों टीमों में से उस बेस्ट प्लेयर को चुनना होता है कि जो सबसे अच्छा performance क्रिकेट में करें अगर आपके चुने गए player अच्छा performance करते हैं तो आप उस contest को जीत जाते हैं और आपको first Prize की राशि मिल जाएगी।

    उदाहरण के लिए– dream11 में जो भी मैच होने वाला होता है वह आपको होमपेज पर ही show हो जाते हैं। मान लीजिए अगर कोई मैच हो रहा है india vs Australia का  तो आपको उन दोनों team में से एक 11 प्लेयर्स को सिलेक्ट करना होगा । जिसमें 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select  सेलेक्ट कर सकते हैं ,और एक बात जरूरी है आप किसी भी टीम में से केवल 7 ही प्लेयर्स को चुन सकते हैं।

    अपनी dream11 में टीम चुनने के बाद, आपको उन प्लेयर्स में captain और voice captain को  चुनना होता है ।फिर आपको आप जितने रुपए का contest join चाहते हैं उतने रुपए का चुनना होता है। इस तरह अब बड़े आसानी से dream11 गेम को खेल सकते हैं

    Dream11 क्रिकेट जीतने के लिए कैसे खेले ?

    Dream11 क्या है और Dream 11 से पैसे कैसे कमाए


    सबसे पहले आपको Dream11 fantasy cricket को ज्वाइन करना होगा और इसके लिए आप Refer लिंक का प्रयोग कर सकते हैं । ताकि आपको ₹100 तक का लाभ मिल सके अगर आपने Refer लिंक का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपको अपने पैसों को इसमें add करना पड़ेगा। इसलिए Refer लिंक का ही  प्रयोग करें । इसके लिए आपको नीचे दिए गए नियमों का पालन करना होगा---

    1.  सबसे पहले dream11 क्रिकेट को ज्वाइन करने के लिए आपको Register करना पड़ेगा। उसके लिए नीचे दिए गए Register button पर क्लिक करें।

    2. उसके बाद जैसे ही आप Register के Button पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर अगर आप नीचे की तरफ देखेंगे तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा “Have a Referral code” उस पर क्लिक करें।

    3.  अब उसके बाद आपके सामने एक Register पेज खुलकर आएगा। जहां पर आप को सबसे ऊपर Referral code में “HARIS21984KL” डाला है। फिर आपको अपना mobile number और email address डालकर साथ ही साथ अपना password भी Type टाइप करें और उसके बाद Register के बटन पर क्लिक कर दें।

    4.  उसके बाद जो मोबाइल नंबर आपने वहां पर डाला होगा उस पर एक OTP आएगा और अगर वह मोबाइल नंबर उसी फोन में हो तो खुद से ही उसे इंटर कर लेगा।

    5.  जैसे ही आप OTP  इंटर कर लेते हैं आपके सामने एक स्क्रीन आती है। जहां पर आपको pick and upcoming match दिखाए जाते हैं। जिनमें से किसी भी मैच को सेलेक्ट करें।

    6.  उसके बाद आपको अपनी dream11 टीम सेलेक्ट करना होगा । जिसके लिए आपको 100 point दिए जाते हैं और आप उन team में से किसी भी एक 11 प्लेयर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।

    7.  उसके बाद आपको अपनी dream11 टीम में चुने गए प्लेयर्स के लिए captain और voice captain को चुनना पड़ता है। जिसे आप captain सिलेक्ट करते हैं उसके point double और voice captain के 1.5 बढ़ जाते हैं।

    8.  उसके बाद आपके सामने contest join करने के लिए बहुत सारी list आ जाती है । इनमें से आपको जितने रुपए का contest join करना चाहते हैं उसे चुनना होगा।

    9.  अगर आपके पास contest join करने के लिए आपके dream11 में पैसे नहीं है तो आप नीचे दिए गए Practice match को join कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में।

    10.  उसके बाद आपने जिस मैच को चुना था वह जैसे ही स्टार्ट होगा आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगी। उसके बड़े आसानी से देख सकते हैं कि आपके चुने गए प्लेयर्स कैसा परफॉर्मेंस कर रहे हैं  और जैसा परफॉर्मेंस आपके चुने गए प्लेयर्स करेंगे वैसे ही  rank increase और decrease  होता  रहेगा।

    Dream11 क्रिकेट कैसे खेले और कैसे जीते ?

    Tips for win Dream11 cricket

    1. Dream11 में Team को बनाने के लिए players को सिलेक्ट करने से पहले  उन players के पिछले मैच के performance जरूर देखें तभी players  सेलेक्ट करें  और टीम बनाएं।

    2. अपनी Team सिलेक्ट करने से पहले उस मैच के हर खबर पर ध्यान दें। उस पर नजर रखें  कहीं ऐसा ना हो जाए कि आपने जिस players को सिलेक्ट किया है वह उस मैच में वह हीना। इसलिए इन सब बातों पर जरूर ध्यान दें।

    3. Match start होने से पहले एक बार जरूर ध्यान दें कि कौन सा खिलाड़ी इस Match में है अगर कोई खिलाड़ी ऐसा है जो Match में नहीं है और जिसे आपने चुना है तो उसे तुरंत बदल दे।

    4. अपनी Team के captain और voice captain को चुनने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। क्योंकि यही आपको dream11 गेम में  winner बनाते हैं।

    5.  Captain और voice captain को चुनने से पहले यह जरूर देखें हैं कि वह किस नंबर पर आता है। कहीं उस प्लेयर के खेलने से पहले मैच खत्म ना हो जाए।

    6.  अगर आप एक से ज्यादा मोबाइल फोन या फिर एक से ज्यादा डिवाइस इसमें dream11 गेम को खेलते हैं तो सभी डिवाइसेज में अलग-अलग टीम चुने।

    Google Pay App इस्तेमाल करें और पैसे कमाये

    Google से पैसे कमाये | 5 best तरीके

    Jio Phone से पैसे कैसे कमाए

    Dream11 Fantasy Cricket Rules and Points System

    1. आप जिस भी प्लेयर को Captain सिलेक्ट करते हैं उसका point दोगुना हो जाता है।

    2. अब जिस भी प्लेयर को voice captain सिलेक्ट करते हैं उसके point डेढ़ गुने यानी कि 1.5 हो जाते हैं।

    3. अगर Batsman 1 रन बनाता है तो उसे 0.5 point मिलते हैं।

    4. अगर कोई Boller एक wicket लेता है तो उसे 10 point मिलते हैं।

    5. अगर कोई players कैच करता है तो उसे 4 point दिए जाते हैं।

    6. अगर कोई Batsman एक चौका मारता है तो उसे 0.5 point मिलते है।

    7. अगर कोई प्लेयर एक सिक्स मारता है तो उसे 1 point मिलता है।

    How to Download Dream11 app

    आप Dream11 app  एप को Google play store से भी बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टॉल कर सकते हैं पर अगर आप इसे Google play store से इंस्टॉल करते हैं तो आपको केवल cricket information ही मिलता है। इसलिए बहुत सारे लोगों को dream11 एप को डाउनलोड करने में दिक्कतें होती है। लेकिन आप नीचे दिए गए लिंक से भी बड़े ही आसानी से dream11 एप को डाउनलोड कर सकते हैं वह भी फुल information के साथ।

    Dream 11 download

    Conclusion

    उम्मीद है दोस्तों आपको Dream11 Fantasy Cricket के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। मुझे आशा है कि यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई हो। अगर आपको आज का यह हमारा आर्टिकल  पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें,दोस्तों को साथ शेयर करें और अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी समस्या हो या फिर अगर आप चाहते हैं कि इसमें इसमें कुछ सुधार किया जाए तो आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से कमेंट कर सकते हैं या फिर हमें आप कांटेक्ट कर सकते हैं।

    Amit yadav

    Hello friends, I am Amit Yadav, Technical Author &Founder of TechAmit. I enjoy learning things related to new technology and teaching others. I request you that you keep supporting us in this way and we will continue to provide new information for you. :)

    Post a Comment

    Previous Post Next Post